Dubki Kadi -Chhattisgarh's traditional food |
Ingredient
soaked skinned black gram,
salt,
turmeric powder,
cumin powder,
coriander powder,
3-4 red chilies,
curd 500gm,
water,
mustard seed,
tomato,
curry leaves,
cooking oil
Recipe:
Take a pan and heat it for 2 min on the flame.
Pour 2-3 table spoon oil in the pan
Mix 1 chopped tomato and add salt in the mixture.
In a separate bowl take 500 gm curd and mix some water and start stirring until it gets less concentrated. Mix 1-2 spoon gram flour in it.
Now pour this curd mix in the same pan where the tomato is cooked.
Let the curd boil well n mix with all the ingredients.
Once the curd is boil, start making small balls with the help of finger tips out of the black gram paste and add directly in the curd.
Boiling curd |
Enjoy mouth watering dubki kadhi with steamed rice.
Watch full recipe here :
Watch full recipe here :
रात भर बिना छिलके वाली उरद की दाल को भिगा लीजिये. सुबह दाल को अच्छे से पिस लीजिये और नमक मिलाकर फेंट लीजिये.
एक कड़ाई में तेल गरम करें , सरसों के दाने ,कर्री पत्ता और कड़ी लाल मिर्च डाल लें
१ कटा टमाटर डालें और नकक मिलकर पकाएं थोड़े देर बाद हल्दी और धनिया पावडर मिलाएं और पकने दें.
साथ साथ एक अलग बर्तन में 500gram दही लें और पानी मिला कर पतला कर लें. उसमें २-३ स्पून बेसन मिलाये और मिला ले
अब इस दही के मिक्स को कड़ाई के मसाले में मिला कर पकने दे.
जब १-२ उबाल आ जाये तब पिसे हुए दाल की छोटी छोटी बड़ियाँ बना कर उबलते दही में सीधे डालें और ढक कर पकने दें.
जब पक जाये तो टंडा करें और गरमा गर्म चावल के साथ डुबकी कढ़ी का मज़ा लें.