Chhattisgarh Recipes-Chunchuniya bhaji-teenpaniya bhaji |
Ingredients:
ChunChuniya bhaji (Leaf)
Gram Lentil
Dry Red Chilies
Garlic Cloves
Oil
salt
Recipe :
1. For this Chhattisgarh cuisine, take Chunchuniya leaves also known as Teen Paniya Bhaji.
3. Once the process of segregation gets over, take water in a bucket or a big pan, to wash the leaves thoroughly. Wash them 2-3 time so all the mus n soil will get removed. Take out the leaves from the bucket and keep in the basket.
चुनचुनिया भाजी- तीनपनिया भाजी |
5. Now open the cooker lid, transfer the leaves in the same cooker with the boil lentils and give one more whistle again.
6. Meanwhile, take some dry chilies and 8-10 garlic cloves and chop them in small pieces.
7. Take 2-3 spoons of oil in a pan, once oil becomes hot, seasoned with chopped garlic cloves and red chilies.
8. Open the cooker lid and check the boil leaves with gram lentils. Now transfer the whole preparation into the pan with the seasoning. Mix them well so blending will be nice. Spread some salt as per taste and cover the lid and cook for 4-5 minutes more.
9. Open the lid and mix the leaves well and switch off the flame.
10. You can enjoy the authentic Chhattisgarh dish of Chunchuniya bhaji with steamed rice and daal.
Note: Chunchuniya bhaji or Teenpaniya bhaji is one of the signature leafy preparation of Chhattisgarh.It is most naturally grown close to water body like a pond.This leaves are a very delicate but powerful source of fibre and minerals.
For full recipe watch our youtube video chunchuniya bhaji-teenpaniya bhaji
चुनचुनिया भाजी या तीन पनिया भाजी बनाने के लिए सबसे पहले अच्छे -अच्छे पत्तों वाली भाजी को छांट लें. ये भाजी बहुत ही मुलायम होती है इसलिए इसकी डंडी को नहीं निकालेंगे. अब जब अच्छे पत्तों को अलग किया गया है उन्हें पानी में डूबा कर २-३ बार धोएं ,जिससे उसमें चिपकी हुई सारी मिटटी अच्छे से निकल जाये।
अब एक कुकर में मुट्ठी भर चना दाल ले कर अच्छे से धो लें और उसे १ सिटी होने तक उबाल लें। जब १ सिटी हो जाये तो कुकर ठंडा होने का इंतज़ार करें और जब ठंडा हो जाये तब कुकर खोल कर चुनचुनिया भाजी को डालें और ढक्कन बंद करके फिर से एक सिटी दें।
२-३ सुखी लाल मिर्च और लहसून की कलियाँ छोटे छोटे टुकड़ो में काट लें। एक कड़ाही में २-३ चम्मच तेल डालें और गरम होने दें। जब गरम हो जाये तो उसमें कटी हुई लहसून और मिर्च डालें और कुकर खोल कर उबली हुई भाजी और चने की दाल को कड़ाई में पलटें। सभी को ठीक तरह से मिलाएं और स्वादअनुसार नमक छिड़क कर थोड़ी देर के लिए ढक कर पकाएं। ५ मिनट के बाद ढ़क्कन खोल कर अच्छी तरह से मिलाएं। और गैस को अब बंद कर दें।
नोट : चुनचुनिया भाजी कुछ ही जगह खायी जाती है उसमें से छत्तीसगढ़ एक है। यह ज्यादातर तालाब के आस पास उगती है.यह छोटी सी दिखने वाली पत्तियां खनिज लवण और फाइबर से भरी होती है। तीन पनिया भाजी की पत्तियां स्वाद में मिठास लिए होने के कारण पकने के बाद स्वादिष्ट होती हैं।
Yummy
ReplyDelete