Fulha chila (pumpkin flower salted pan cake)/फुलहा चीला |
Fulha chila is rarely made snacks in Chhattisgarh.It
is made of fresh pumpkin flowers.
Ingredients:Pumpkin flowers ,onion,gram flour, green chili or red chili powder,cumin powder,coriander leaves,turmaric leaves,water,oil
Take 10-12 pumkin flowers n chopped it
minutely.
Take 1-2 bowl gram flower and add chopped
flower . Add chopped onion , salt,turmeric, chopped green chili or red chili
powder,cumin powder, freshly chopped coriander leaves.
Add water & mix well all of the ingredients , the
consistency of the paste would be thinner.
Heat a pan and sprinkle oil on it ,with the
help of a spoon spread the paste in round shape. Now cover it and cook it for 2
-3 mins in medium flame.
Open the cover and wait for second and
sprinkle the oil on the top and try to change the side of chila /pan cake and cook
it until it gets the dark yellow or brown colour.
Once fulha chila is ready,one can enjoy it
with green chantney over the tea.
फुलहा चीला अपने तरह की विशेष रेसिपी है, जो बहुतायत में नहीं बनाया जाता। ये कुम्हड़े(कद्दू ) के फूलों से बनाया जाता है या फिर मुनगे का फूल भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
सबसे पहले १०-१२ कुम्हड़े के फूलों को धो लें और बारीक़ काटें। प्याज़ और धनिया को भी बारीक़ काट लें। अब एक कटोरे में बेसन लेंऔर कटे हुए फूलों , कटी प्याज़ ,धनिया के पत्तों ,नमक,धनिया पाउडर, कटी हरी मिर्च या लाल मिर्च पाउडर को पानी डाल कर अच्छे से मिलाएं और पतला घोल तैयार करें। एक तवा लें और गरम करें। अब थोड़ा तेल छिड़कें और घोल को गहरे चमच्च में लेकर फैलाएं। अब इसे डाक कर मध्यम आंच पर पकने दें। थोड़े देर बाद ढक्कन उठाएं और २ सेकेण्ड के बाद ऊपर से तेल छिड़क कर दूसरी तरफ से पलट कर थोड़ी देर पकने दें। जब थोड़ा सुनहरा भूरा हो जाये तो निकाल कर प्लेट में रखें और हरी चटनी के साथ मज़े से खाएं।
टिपण्णी : हमारे पारंपरिक खान पान के तरीके बहुत सोच समझ के बनाये गए हैं। फुलहा चीला बहुत ही अच्छी विधि हैं जिसमें दाल और पौधे के फूल जैसे पौष्टिक भाग को एक साथ मिलाकर खाया जाता हैं। यह तरीका मुनगे के फूलों के साथ भी किया जा सकता है।
No comments :
Post a Comment