Ingredients :
Murra (puffed rice),jiggery (gud)
एक पतीले में १ गिलास पानी लें और उसमें करीबन २००ग्राम गुड डालें। अच्छे से पकाएं थोड़ी देर बाद एक बून्द अपनी उंगलिओं के बीच रख करदेखें की २ तार बन रहे हों। अगर २तार बनने लगे तो गैस बंद कर दें अथवा चासनी को और गाड़ा होने दें। अब इसमें मुर्रा/मुरमुरा डाल कर अच्छे से मिलाएं और हथेलियों में पानी लगा कर लड्डू बनाते जाएँ।
नोट : ये छत्तीसगढ़ी मुर्रा/मुरमुरा लड्डू आपके बच्चों को बहुत पसंद आ सकते हैं और स्वास्थप्रद भी होते हैं।
No comments :
Post a Comment