Chhattisgarh Recipes Kheksi Preparations :
Ingredients :
Kheksi (250gm),
Potato -2
,
Onion -1
Ginger,
Garlic,
Salt,
Red chili powder,
Coriander powder,
Cumin powder,
Turmeric powder, oil
Take 2-3 potatoes and cut into equal 4 pieces.
Take 3-4 table
spoon of oil in the pan and heat it.
Semi fry both the vegetable together for
1-2 min.
Heat the
oil in a pan and put 1-2 tablespoon of
ginger-garlic paste.
Add finely chopped tomatoes and let the mix
cook some more time.
Once oil comes out from the mixture add salt, turmeric powder, chili powder, coriander
powder, and cook the mixture 1 more minute.
Add semi fried Kheksi and
potato with the onion-tomato mix, cover the pan and cook it some more time.
Open the cover and mix 300-400 ml of hot water in it.
let the
water boil and now transfer whole material into the cooker and let it whistle
for 2-3 times.
Open the cooker sprinkle some cumin powder. Kheksi is ready to
eat with chapati or steamed rice.
Watch Full Recipe Here :
लगभग २५० ग्राम खेक्सी को धो कर ४ सामान टुकड़ों में काट लें। और २-३ आलू को भी छीलकर काट लें। अब एक कढाई में तेल लेकर दोनों को थोडा तलकर निकाल लें । दुसरे बर्तन में थोडा तेल गरम करें। लहसून अदरक का पेस्ट डालें और लाल होने पर बारीक कटी प्याज़ डालें और हल्का भूरा होने तक पकने दें। प्याज़ के पक जाने के बाद बारीक कटी टमाटर दाल कर अच्छी तरीके से भुन लेन । जब थोडा तेल बहार आने लगे तब नमक,मिर्च पाउडर हल्दी पाउडर , धनिया पाउडर डालें और थोड़ी देर तक भुनने दें। अब तले हुए खेक्सी और आलू को मिश्रण में मिला कर पकने दे। जब सब्जियाँ मसालों के साथ अच्छी तरह से मिल जाए और नरम हो जाए तब ३००-४०० मि ली कुनकुना पानी मिला कर ढक कर पकाएं जब पानी में उबाल आ जाये तब एक कुकर में पूरा मिश्रण उडेह दें और कुकर का मुह बंद कर २-३ सीटी बजने दें। थोड़ी देर बाद कुकर खोलें और जीरा पाउडर छिड़क दें। खेक्सी की सब्जी तैयार है जिसका मजा रोटी या गरमा गरम चावल के साथ लिया जा सकता है।
नोट :खेक्सी की सब्जी कुछ ही जगहों पर खायी जाती है य़ह एक बहुत ही गुणकारी सब्जी है। ऐसा माना जाता है कि इसमें कई लाभकारी गुण है जो कई बिमारियों को दूर करती है।
http://researchandmedia.ning.com/profiles/blogs/euphorbia-hirta-compatible-herbs-in-indian-traditional-healing under Euphorbia hirta compatible herbs in India Traditional Healing and role of wild ficus.
Aacha sag
ReplyDelete