Raw Banana Curry/Kachhe kele ki sabji |
Ingredients :
Raw Banana -2 pieces
Potato - 2
Onion Paste
Tomato Paste
Ginger Garlic Paste
Salt -As per taste
Turmeric powder -1/2 table spoon
Chilli powder -1/2 table spoon
Coriander powder-1/2 table spoon
Hing
Oil
Water
Watch Full Recipe of Raw Banana (Kaccke Kele Ki Sabji):
Chhattisgarh Recipes Kacche Kele ki Sabji /Raw Banana Curry :
Wash 1-2 potatoes(optional) and cut into
equal 4 pieces .Also prepare Onion and Tomato paste .
Take 3-4 table spoon of oil in the pan and heat it . Semi fry Raw Banana and potato pieces together for 1-2 min .
cook in slow
flame until onion turns brown .Now add fine chopped tomatoes and let the mix
cook some more time .
Now add salt, turmeric powder, chili powder, coriander
powder, and cook the mixture 1 more minute.
Now add semi fried raw banana and potato with the onion tomato mix, cover
the pan and cook it some more time.
Open the cover and mix 300-400 ml of hot water in it. Let the
water boil and now transfer whole material into the cooker and let it whistle
for 2-3 times . Sprinkle cumin powder.Raw banana is ready to eat with chapati or steamed rice.
2-3 कच्चे केले को धो कर ऊपरी छिलके को छिल लें। छीलकर सामान आकर के बड़े टुकड़ों में काट लें। और २-३ आलू (इच्छानुसार )को भी छीलकर काट लें। अब एक कढाई में तेल लेकर दोनों को थोडा तलकर निकाल लें । दुसरे बर्तन में थोडा तेल गरम करें। लहसून अदरक का पेस्ट डालें और लाल होने पर बारीक कटी प्याज़ डालें और हल्का भूरा होने तक पकने दें। प्याज़ के पक जाने के बाद बारीक कटी टमाटर डाल कर अच्छी तरीके से भुन लेन । जब थोडा तेल बहार आने लगे तब नमक,मिर्च पाउडर हल्दी पाउडर , धनिया पाउडर डालें और थोड़ी देर तक भुनने दें। अब तले हुए कच्चे केले और आलू को मिश्रण में मिला कर पकने दे। जब सब्जियाँ मसालों के साथ अच्छी तरह से मिल जाए और नरम हो जाए तब ३००-४०० मि ली कुनकुना पानी मिला कर ढक कर पकाएं जब पानी में उबाल आ जाये तब एक कुकर में पूरा मिश्रण उड़ेल दें और कुकर का मुह बंद कर २-३ सीटी बजने दें। थोड़ी देर बाद कुकर खोलें और जीरा पाउडर छिड़क दें। की सब्जी तैयार है जिसका मजा रोटी या गरमा गरम चावल के साथ लिया जा सकता है।
No comments :
Post a Comment